अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ के निर्माताओं में खलबली, हिंदी भाषी राज्यों में स्थिति कमजोर

मुंबई। उत्तर भारत में भी धूम मचाने वाली साउथ सिनेमा की सुपरहिट फिल्मों के मुकाबले ‘पुष्पा 2’ के टीजर कमजोर नजर आ रहे हैं। टीजर को आधे से भी कम मिले व्यूज का मामला नया रंग बदल रहा है। फिल्म ‘पुष्पा 2’ का पहला गाना ‘पुष्पाराज’ भी रंग जमाने में सफल नहीं हो पाया है। फिल्म की रिलीज हालांकि दूर है पर शुरुआती झलकियों में ही फिल्म के मात खा जाने से फिल्म ‘पुष्पा 2’ के निर्माताओं की पेशानी सिकुड़नी शुरू हो गई है। इस बात की अब तफ्तीश शुरू हो चुकी है कि फिल्म ‘पुष्पा 2’ का उत्तर भारत में प्रचार प्रसार क्यों और कैसे कमजोर पड़ता जा रहा है?

रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के 15 अगस्त की रिलीज डेट से आगे खिसक जाने के बाद से ये माना जा रहा था कि अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ की सीक्वल ‘पुष्पा द रूल’ की पहली झलक ही धमाका कर देगी। लेकिन, ऐसा हो न सका। फिल्म ‘पुष्पा 2’ का टीजर रिलीज होने के पहले 24 घंटे में व्यूज के मामले में ‘केजीएफ 2’ और ‘सलार’ से भी मात खा गया और ये स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। दरअसल, ‘पुष्पा 2’ का टीजर पहले 24 घंटे के व्यूज के मामले में पांचवें नंबर पर रहा और इसकी बड़ी वजह इस टीजर के बारे में हिंदी पट्टी के राज्यों में इसका सही प्रचार प्रसार न हो पाना माना जा रहा है।

फिल्म ‘पुष्पा 2’ को हिंदी भाषी राज्यों में रिलीज करने का जिम्मा एए फिल्म्स ने लिया है, इसके लिए फिल्म के निर्माताओं के साथ एक मोटी डील भी पक्की हो चुकी है। लेकिन, ये डील न्यूनतम धनराशि (मिनिमम गारंटी) के बजाय एडवांस राशि की हुई है। 200 करोड़ रुपये की इस डील का मतलब ये हुआ कि वितरक को अगर संबंधित क्षेत्रो में इतनी कमाई न हुई तो फिल्म निर्माताओं को तय राशि से खर्चे निकालकर बाकी राशि वापस करनी होगी। फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ ने हिंदी पट्टी में सौ करोड़ रुपये के करीब कारोबार किया था और इसी पट्टी में फिल्म ‘पुष्पा द रूल’ को हिट का तमगा पाने के लिए कम से कम 400 करोड़ रुपये का कारोबार करना होगा।

जहां तक फिल्म ‘पुष्पा 2’ यानी ‘पुष्पा द रूल’ के टीजर की बात है तो ये अपनी रिलीज के पहले 24 घंटे में अपेक्षित चर्चा पाने में विफल रहा है। इस टीजर को इस समयावधि में करीब चार करोड़ लोगों ने ही देखा जबकि प्रभास की फिल्म ‘सलार’ को इसी अवधि में करीब सवा आठ करोड़ व्यूज मिले थे। दूसरे नंबर पर प्रभास की ही फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर है, जिसे रिलीज के पहले 24 घंटे में करीब सात करोड़ व्यूज मिले थे। तीसरे नंबर पर अभिनेता यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ का टीजर सात करोड़ से कुछ ही कम व्यूज के साथ है, जबकि प्रभास की फिल्म ‘राधेश्याम’ का टीजर करीब सवा चार करोड़ व्यूज के साथ चौथे नंबर पर रहा था।

फिल्म ‘पुष्पा 2’ का टीजर इस लिहाज से रिलीज के पहले 24 घंटे मे मिले व्यूज के अनुसार न सिर्फ पांचवें नंबर पर रहा बल्कि ये टीजर दर्शकों की अपेक्षाओं पर भी खरा नहीं उतरा। फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। निर्देशक सुकुमार की इस फिल्म को इस लिहाज से रिलीज के पहले दिन कम से कम 100 करोड़ रुपये की ओपनिंग सारी भाषाओं को मिलाकर लेनी होगी। लेकिन, जिस तरह से फिल्म का प्रचार प्रसार हिंदी पट्टी में चल रहा है, उसे देखते हुए ऐसा हो पाना मुश्किल ही दिख रहा है। फिल्म में हिंदी सिनेमा का कोई भी बड़ा चेहरा नहीं है और ये इसके लिए एक बड़ी बाधा बन सकता है।

You may have missed