रोहित शर्मा ने आखिरकार चुप्‍पी तोड़ी, कहा- ‘आईपीएल का ये नियम क्रिकेट को कर देगा बर्बाद’

0

Rohit Sharma Finally Breaks Silence On Unending T20I Snub In Indian Team |  Cricket News

नई दिल्‍ली । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 के बीच में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट को एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वह ‘इम्पैक्ट प्लेयर रूल’ के बहुत बड़े प्रशंसक नहीं हैं और उन्होंने यह भी बताया कि इससे भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ने में मदद क्यों नहीं मिलेगी।

रोहित ने आगे बताया कि नए नियम से वाशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे जैसे भारतीय ऑलराउंडरों को मदद नहीं मिल रही है। सुंदर को सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मुश्किल से ही खेलने का समय मिल पाया है, जबकि दुबे, जो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में गेंदबाजी नहीं की है।

मैं इम्पैक्ट प्लेयर रुल का समर्थक नहीं हूं- रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने क्लब प्रेयरी फायर नामक पॉडकास्ट पर इम्पैक्ट प्लेयर रुल का विरोध करते हुए एडम गिलक्रिस्ट से कहा कि ‘मैं इम्पैक्ट प्लेयर नियम का बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं हूं। यह ऑलराउंडर्स के लिए अच्छा नहीं है,क्रिकेट 12 खिलाड़ियों द्वारा नहीं बल्कि 11 खिलाड़ियों द्वारा खेला जाता है। आप लोगों के लिए इसे मनोरंजक बनाने के लिए खेल से बहुत कुछ निकाल रहे हैं।’

रोहित ने आगे शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर का उदाहरण देते हुए कहा कि – ‘इम्पैक्ट प्लेयर नियम से शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर जैसे भारतीय खिलाड़ियों के ऑलराउंड टैलेंट को नुकसान पहुंच रहा है, क्योंकि उन्हें गेंदबाजी करने का मौका ही नहीं मिल पा रहा है। ये हमारे लिए अच्छी चीज नहीं है।’

क्या है इम्पैक्ट प्लेयर रुल?

इम्पैक्ट प्लेयर के नियम के अनुसार टॉस के बाद दोनों कप्तानों को 5 सब्सीट्यूट प्लेयर्स के नाम देने होंगे। कप्तान द्वारा चुने गए इन चार खिलाड़ियों में से किसी एक प्लेयर को टीम इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर चुन पाएगी। इस प्लेयर का इस्तेमाल बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने वाली टीम मैच में किसी भी समय कर सकेंगी। ये 12वां खिलाड़ी मैदान पर उतरते ही मैच का रुख बदल सकता है। इसके आने के बाद ऑलराउंडर्स का महत्व कम होता नजर आ रहा है। क्योंकि टीम बल्लेबाजी के समय एक एक्स्ट्रा बैटर खिला लेती है और गेंदबाजी के समय उसे रिप्लेस करके नया बॉलर लेकर आ जाती है।

पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने में नहीं है कोई परेशानी- रोहित

रोहित शर्मा ने इंटरव्यू में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की भी तारीफ की है और उनके साथ खेलने में कोई भी परेशानी ना होने की बात कही है। रोहित ने कहा है कि ‘पाकिस्तान अच्छी टीम है और उसकी तेज गेंदबाजी शानदार है। अंत में हम एक अच्छी टक्कर देखना चाहते हैं और पाकिस्तान के साथ आईसीसी टूर्नामेंट में खेलना अच्छा है। मैं सिर्फ क्रिकेट की ओर देख रहा हूं और कुछ नहीं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *