बिहार में खराब मौसम से ईवीएम पर खतरा, बारिश से मशीनें खराब होने का अंदेशा

पटना। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार की पांच सीटों पर चुनाव हो गया। पर इस बीच मधेपुरा में हुई बारिश ने मतदानकर्मियों को परेशानी में डाल दिया। दरअसल जब मतदानकर्मी ईवीएम को सील कर स्ट्रांग रूम में रखने जा रहे थे तो तेज हवा के साथ बारिश आ गई। बारिश से ईवीएम के खराब होने का अंदेशा है।

हवा की गति इतनी तेज थी कि बीएनएमयू के नॉर्थ कैंपस में बने ईवीएम सेंटर में लगे टेंट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मतदानकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर ईवीएम को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर रखा। हालांकि कुछ ईवीएम में पानी जाने की भी आशंका जताई जा रही है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गई है। प्रशासन मुस्‍तैदी से ईवीएम की सुरक्षा में लगा है।