भूमाफियाओं की दबंगई का वीडियो वायरल, महिला को बेरहमी से पीटा

0

भरतपुर। राजस्थान में सीएम के गृह जिले में महिला अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है। इसका उदाहरण है रूपवास पुलिस थाना क्षेत्र में भू-माफियाओं द्वारा एक महिला की जमीन पर जबरन कब्जा करने के लिए बेरहमी से पिटाई करना। भू-माफियाओं द्वारा महिला की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं बल्कि भू-माफियाओं द्वारा महिला के घर को जेसीबी से तोड़ दिया गया है।

पीड़िता के द्वारा संबंधित पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाना चाह तो पुलिस ने फटकार के भगा दिया। स्थानीय पुलिस की फटकार के बाद पीड़िता जिला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची, लेकिन वहां भी सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।
पीड़िता के पति कप्तान सिंह ने बताया कि 14 अप्रैल के दिन मेरे भाई की तबीयत खराब थी और हम लोग भरतपुर गए हुए थे। इसी का फायदा उठाकर पीछे से भू माफियाओं द्वारा जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से मकान को तोड़ दिया। जब इसका विरोध पत्नी ने किया तो भू माफियाओं के द्वारा पत्नी की जमकर पिटाई की। इसकी जानकारी हमें लगी तो हम मौके पर पहुंचे।

 

घायल पत्नी को रूपवास पुलिस थाना क्षेत्र में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए लेकर गए। स्थानीय पुलिस के द्वारा झूठा मामला बताते हुए फटकार के भगा दिया। अगले दिन जिला पुलिस अधीक्षक के पास गए, लेकिन वहां भी आश्वासन मिला दो सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *