खुशखबर… रेलवे की नई ऑनलाइन सर्विस, ट्रेन में सामान खोने पर टेंशन से मिलेगी मुक्ति
नई दिल्ली। आपके लिए खुशखबर है, आप ट्रेन से सफर करते हैं तो। क्योंकि इंडियन रेलवे ने नई ऑनलाइन सर्विस शुरू की है। इस सर्विस की मदद से ट्रेन में कीमती सामान जैसे स्मार्टफोन के खोने या छूट जाने की टेंशन से पीछा छूट जाएगा। ट्रेन में सामान छूट जाना आम तौर पर होता है। फिर बढ़ जाती है टेंशन उसे ढूंढने के लिए। इसी के साथ रेल यात्रियों की मुसीबत शुरू हो जाती है। ट्रेन यात्री रेलवे स्टेशन के चक्कर लगाकर परेशान हो जाते हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग खोए हुए सामान को भूलना पसंद करते हैं।
हालांकि अब इंडियन रेलवे के वेस्टर्न डिवीजन ने ऑनलाइन पोर्टल पेश किया है, जहां से ट्रेन यात्री ऑनलाइन अपने खोए हुए सामान का पता लगा सकते हैं। ऑपरेशन अमानत के तहत रेलवे के आरपीएफ पर्सनल खोये हुए सामान की फोटो क्लिक करके अपने डिवीजन में सब्मिट कर देते हैं। वेस्टर्न डिवीजन खोये सामान को हासिल करने के लिए कई जोन जैसे मुंबई सेंट्रल डिवीजन, वड़ोदरा डिवीजन, अहमदाबाद डिवीजन, रतलाम डिवीजन, राजकोट डिवीजन, भावनगर डिवीजन में बांट दिया है।
बता आपको खोया सामान पाने के लिए https://wr.indianrailways.gov.in/view_section.jsp?lang=0&id=0,2,753 वेबसाइट पर विजिट करना होगा। फिर उस डिवीजन में खोए सामान को सारी डिटेल आपको ऑनलाइन मिल जाएगी। इसमें सामान कब खोया है। साथ ही किसने सामान सब्मिट किया है। उस सामान की कीमत है। साथ ही खोए सामान का ऑनलाइन ऑक्शन हो गया है या नहीं, इसकी ऑनलाइन जानकारी हासिल कर पाएंगे।