श्रेया और सुनिधि की फ्लाइट में हुई मुलाकात, साझा कीं तस्वीरें, बादशाह ने दी प्रतिक्रिया

Shreya Ghoshal and Sunidhi Chauhan's selfie goes viral - Here's why |  Celebrity News - News9live

नई दिल्‍ली । श्रेया घोषाल और सुनिधि चौहान भारत की दो बेहतरीन गायिकाएं हैं। इन्होंने कई सुपरहिट गाने दिए हैं। भारतीय संगीत की दुनिया में इन दोनों अभिनेत्रियों ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। दोनों ही गायिकाओं को उनकी आवाज और बहुमुखी अंदाज के लिए जाना जाता है।

दोनों लंबे समय से बॉलीवुड में सक्रिय हैं। हाल में ही दोनों की फ्लाइट में मुलाकात हो गई, जिसके बाद उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीरें साझा की हैं।

श्रेया ने साझा की तस्वीर

श्रेया और सुनिधि ने फ्लाइट में हुई अपनी मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। तस्वीर में दोनों मुस्कुराते हुए सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए श्रेया ने लिखा,’एस सी एस जी ने इंटरनेट पर मचाया धूम’। श्रेया और सुनिधि की यह तस्वीर लोगों को काफी पसंद आई है। इस पोस्ट पर दोनों गायिकाओं के फैंस खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। श्रेया की इस पोस्ट पर सुनिधि ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘फ्लाइट में आपका साथ मस्ती भरा रहा… लव यू’।

बादशाह ने भी किया कमेंट

श्रेया घोषाल और सुनिधि चौहान की तस्वीर सोशल मीडिया पर जंगल के आग की तरह फैल रही है। इस पर अब तक कई सेलिब्रेटीज ने प्रतिक्रिया दी है। इस तस्वीर पर मशहूर संगीतकार विशाल ददलानी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, ‘सिर्फ आपकी बातों को सुनने के लिए ,मैं भी इस विमान में होना चाहता हूं’। इस पर जोनिता गांधी ने लिखा, ‘अगर आप भी 2024 में इनको साथ में किसी गाने में देखना चाहते हो तो इस कमेंट को लाइक कर दो’। इनके अलावा मशहूर रैपर बादशाह ने भी कमेंट कर प्रतिक्रिया दी है।

दोनों ने दिए हैं कई सुपरहिट गाने

सुनिधि चौहान ने अपने करियर में लगातार सुपरहिट गाने दिए हैं। जिनमें कमली, देसी गर्ल, धूम मचाले , शीला की जवानी, बीडी जलइले, हलकट जवानी आदि शामिल हैं। इसके अलावा वह गानों पर आधारित रियलिटी शोज जैसे ‘इंडियन आइडल’ और ‘द वॉइस’ में भी बतौर जज नजर आ चुकी हैं। श्रेया घोषाल ने भी अपने करियर में एक से बढ़कर एक गाने किए हैं। साल 2002 में आई फिल्म ‘देवदास’ से उन्हें पहचान मिली थी। इसके बाद उन्होंने लगातार बेहतरीन गाने दिए हैं। इसके अलावा वह पिया बोले, जादू है नशा है, बरसो रे मेघा, मनवा लागे, घर मोरे परदेशिया जैसे गानों में अपनी आवाज दी है।

You may have missed